PM Modi in Ayodhya: PM का अयोध्या आगमन उत्साहित है `कण-कण`, वायरल हुआ वीडियो
PM Modi road show in ayodhya: पीएम मोदी ने अयोध्या में एक घंटे का रोड शो किया है. 30 दिसंबर को पीएम मोदी अयोध्या को कई सौगात देने पहुंचे हैं. पीएम मोदी के स्वागत में लोगों ने चार चांद लगा दिए. लोगों में गजब का उत्साह दिखा. पीएम ने अयोध्या रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन कर दिया है. पीएम वहां 2 बजे जनसभा को भी संबोधित करेंगे.