Gaganyaan Mission के लिए कौन हैं एस्ट्रोनॉट? जिनको PM Modi ने दिए पंख
Gaganyaan Mission Astronauts: पीएम मोदी ने तिरुवनंतपुरम के पास थुंबा में विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) का दौरा किया. जहां उन्होंने Gaganyaan Mission के लिए चुने गए चारों एस्ट्रोनॉट के नाम प्रशांत बालाकृष्णन नायर, अंगद प्रताप, अजीत कृष्णन और शुभांशु शुक्ला पेश किए. पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा, 'मुझे खुशी है कि आज मुझे इन अंतरिक्ष यात्रियों से मिलने और उन्हें देश के सामने पेश करने का मौका मिला. मैं पूरे देश की तरफ से उन्हें बधाई देना चाहता हूं...आप आज के भारत का गौरव हैं.'