गुजरात में PM Modi का जलवा कायम, दोनों हाथों से स्वीकार किया `जनता का अभिवादन`
Dec 01, 2022, 21:49 PM IST
अहमदाबाद में आज PM Modi का रोड़ शो चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला 13 विधानसभा से होता हुआ निकलेगा. पीएम का यह रोड़ 54 किलोमीटर लंबा होगा. हालांकि पीएम मोदी का रोड़ शो तय समय से कुछ देर बाद शुरू हुआ. गुजरात में आज पहले चरण के लिए मतदान किया जा रहा है. तो वही पीएम मोदी दूसरे चरण के लिए प्रचार कर रहे है. आगामी 5 दिसंबर को दूसरे चरण के लिए वोटिंग होनी है.