PM Modi in Rajya Sabha: राज्य सभा में कांग्रेस पर फूटा `पीएम मोदी` का गुस्सा
Feb 09, 2023, 17:12 PM IST
राज्य सभा में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुस्सा कांग्रेस पर फूटा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 90 बार गवर्नर द्वारा शपथ दिलाई गई सरकारों को गिराया है. NTR की सरकार को भी कांग्रेस पार्टी ने गिराया था.