वाराणसी में पीएम मोदी ने किया स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन, वीडियो में देखें खासियत
PM Modi Inaugurates Swarved Maha Mandir: पीएम मोदी ने वाराणसी में स्वर्वेद मंदिर का उद्घाटन किया है. वाराणसी का ये मंदिर सबसे बड़ा है. 20 सालों से इस मंदिर की योजनाओं पर काम चल रहा था. इस मंदरि में 20 हजार से ज्यादा लोग एक साथ योग कर सकते हैं. स्वर्वेद मंदिर 64 हजार वर्गफीट में बना है और इसकी ऊंचाई 180 फीट है. ये स्थापत्य कला का एक नमूना है.