PM Modi Independence Day Speech: पीएम ने सरकार की उपलब्धियां गिनवाई, कहा, `भारत अब रुकने वाला नहीं`

Aug 15, 2023, 10:16 AM IST

भारत आज अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर लाल किले पर हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया. इस मौके पर पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित भी किया. पीएम मोदी ने कहा कि विश्वभर में भारत की चेतना के प्रति, भारत के सामर्थ्य के प्रति एक नया आकर्षण, एक नया विश्वास पैदा हुआ है. ये प्रकाशपुंज भारत से उठा है, जो विश्व अपने लिए ज्योति के रूप में देख रहा है. आज हमारे पास जन सांख्यिकी, लोकतंत्र और विविधता है- ये तीनों मिलकर देश के सपनों को साकार करने की क्षमता रखते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं पिछले 1,000 वर्षों की बात इसलिए कर रहा हूं क्योंकि मैं देख रहा हूं कि देश के सामने एक बार फिर अवसर है. अभी हम जिस युग में जी रहे हैं, इस युग में हम जो करेंगे, जो कदम उठाएंगे और एक के बाद एक जो निर्णय लेंगे, वह स्वर्णिम इतिहास को जन्म देगा.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link