PM Modi Independence Day Speech: प्रधानमंत्री ने संबोधन में कही बड़ी बात, `आप लिख कर रखिए..`
Aug 15, 2023, 10:14 AM IST
PM Modi Independence Day Speech: आज देश को स्वतंत्रता मिले 76 वर्ष पूरे हो गए हैं। 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम ने लाल किले पर तिरंगा फहराया और राष्ट्र के नाम संबोधन दिया। देश को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि, 'आप लिखकर रखिए जिनका मैं शिलान्यास कर रहा हूं, उनका उद्घाटन भी आपने मेरे नसीब में छोड़ा है' .