`कांग्रेस के 40 साल के झूठे वादे वन रैंक, वन पेंशन को BJP ने पूरा किया`, जम्मू में PM Modi ने कसा तंज
PM Modi Jammu: जम्मू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधन करते हुए कहा कि "पिछली सरकारों ने कभी हमारे सैनिकों का सम्मान नहीं किया. कांग्रेस सरकार पिछले 40 साल तक हमारे सैनिकों से झूठ बोलती रही कि वे वन रैंक, वन पेंशन लागू करेंगे. ये बीजेपी सरकार है जिसने यह वादा पूरा किया.." देखिए वीडियो...