ZEE TOP 50: PM Modi का Congress पर बड़ा हमला, `सीमा पर सड़क बनाने से डरती थी कांग्रेस`
Feb 13, 2023, 10:57 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेस को सैनिकों के पराक्रम पर शक था। सीमा पर सड़क बनाने से डरती थी कांग्रेस।' इस रिपोर्ट में आगे देखें दिन की 50 बड़ी खबरें फटाफट।