लाचित बोड़फुकन के 400वीं जयंती समारोह में PM Modi का बड़ा बयान
Nov 25, 2022, 16:05 PM IST
लाचित बोड़फुकन के 400वीं जयंती समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के इतिहास को लेकर बड़ा बयान दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत का इतिहास सिर्फ गुलामी का नहीं है, योद्धाओं और वीरों का भी इतिहास है.