INS Vikrant पर अचानक वो हुआ जिसने मचाया पूरे देश में तहलका
Sep 02, 2022, 19:00 PM IST
भारतीय नौसेना को गुलामी के निशान से आखिरकार आजादी मिल गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौसेना के ध्वज के नए निशान का अनावरण कर दिया है. नए निशान से सेंट जॉर्ज क्रॉस को हटा दिया गया है. अब ऊपर बाईं ओर तिरंगा बना है. बगल में नीले रंग के बैकग्राउंड पर गोल्डर कलर में अशोक चिह्न बना है. इसके नीचे संस्कृत भाषा में 'शं नो वरुणः' लिखा गया है.