`एक हैं तो सेफ हैं...` सेना और निवेशकों की बात कर पीएम मोदी ने बड़ी बात कह दी, देखिए वीडियो
PM Modi Video: सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात गए हुए हैं. जहां उन्होंने कहा कि 'भारत के बढ़ते सामर्थ्य और एकता के भाव से परेशान कुछ लोग देश को तोड़ना और समाज को बांटना चाहते हैं. हमें इनसे बहुत सावधान रहना है.' देखें वीडियो................................................