Video: स्वाति मिश्रा के भजन `राम आएंगे` के फैन हुए PM मोदी, सुनकर हुए मंत्रमुग्ध
PM Modi on Swati Mishra Ram Ayenge Bhajan: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक ट्विट शेयर किया जिसमें उन्होंने भगवान राम का भजन राम आएंगे गाने वाली स्वामि मिश्रा की तारीफ की. उन्होंने ट्विट में लिखा श्री राम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है…आपको बता दें कि स्वाति मिश्रा बिहार के छपरा की रहने वाली हैं. इस भजन से पहले वह छठी मैयां को लेकर भी कई भजन गा चुकी है. आज स्वाति मिश्रा जी न्यूज पर अपने बारे में लाइव बता रही हैं. आप भी देखिए स्वाति मिश्रा का ये पूरा इंटरव्यू.