पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति को भेंट किया राम मंदिर का मॉडल, साथ बैठकर चाय की चुस्कियां भी लीं
गणतंत्र दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में इस बार फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को आमंत्रित किया गया है. मैक्रों गुरुवार दोपहर जयपुर पहुंचे. उन्हें रिसीव करने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे थे. यहां दोनों ही नेताओं ने एक खुली गाड़ी में रोड शो किया. इसके बाद दोनों नेता वहां एक दुकान गए. वहां पीएम मोदी ने मैक्रों को राम मंदिर की एक रिप्लिका भेंट की. मैक्रों राम मंदिर का मॉडल पकड़ उसे कुछ देर तक निहारते रहे. इस मॉडल को वहीं दुकान से खरीदा गया. दोनों नेताओं ने वहां एक दुकान पर बैठकर चाय भी पी. बाद में पीएम मोदी ने यूपीआई से इसका भुगतान भी किया.