`हम लोगों को काम की आदत...` 65 साल पहले नेहरू ने ऐसा क्या कहा था, जिसे PM मोदी ने याद दिलाया, सुनिए
PM मोदी ने लोकसभा में 65 साल पहले नेहरू का भाषण को याद दिलाया. जिसमें नेहरू ने कहा था कि हिंदूस्तान में काफी काम करने की आदत नहीं है. हमारा कसूर नहीं है और हम इतना काम नहीं करते हैं कि जितना यूरोप, चीन, जपान और अमेरिका वाले करते हैं और ये मत सोचिए कि वे कॉम किसी जादू से खुशहाल हो गई वे मेहनत और अक्ल से हुई हैं. वैसे भी हम भी मेहनत और अक्ल से आगे बढ़ सकते हैं. देखिए वीडियो..