Pariksha Pe Charcha 2023: Average Student होने के सवाल पर PM Modi बोले,`समान्य लोग असमान्य काम करें`
Jan 27, 2023, 13:59 PM IST
'परीक्षा पे चर्चा' के छठे संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों से संवाद किया। इस दौरान एक छात्रा ने एवरेज स्टूडेंट होने को लेकर सवाल किया। पीएम मोदी ने इस सवाल का जवाब बहुत ही खूब तरीके से देते हुए कहा कि, 'समान्य लोग असमान्य काम करें'