खादी उत्सव` कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कही बड़ी बात
Aug 27, 2022, 20:23 PM IST
साबरमती नदी पर फुट ओवर ब्रिज 'अटल पुल' का उद्धाटन करने के बाद प्रधानमंत्री ने 'खादी उत्सव' कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि साबरमती का ये किनारा आज धन्य हो गया है. आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में 7,500 बहनों-बेटियों ने एक साथ चरखे पर सूत कातकर नया इतिहास रच दिया है.