Ram Mandir: `22 जनवरी को जो हमने देखा वो वर्षों तक याद रहेगा`, PM Modi ने शेयर किया अयोध्या का भव्य वीडियो
PM Modi Video: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह हो गया. ऐसे में पीएम मोदी ने एक वीडियो शेयर करके लिखा कि 22 जनवरी को जो हमने देखा वो हमें वर्षों तक याद रहेगा. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में देसी से लेकर विदेशी सभी मेहमान उपस्थित रहे. पीएम मोदी ने राम नगरी में सभा को संभोधित करते हुए लिखा कि राम आग नहीं ऊर्जा है और राम विवाद नहीं है बल्कि समाधान है. राम विजय नहीं है राम विनय है...राम सिर्फ हमारे नहीं है राम सबके हैं. देखिए ये वीडियो.