PM Modi ने शेयर किया अपनी पहली चुनावी जीत का वीडियो, देखें
PM Modi: पीएम मोदी ने सबसे पहले गुजरात के चुनाव लड़े थे जिसमें उन्होंने जीत हासिल की, अपनी पहली चुनावी जीत का ये वीडियो पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा कि राजकोट का मेरे दिल में हमेशा एक विशेष स्थान रहेगा. ये इस शहर के लोग ही थे जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और मुझे पहली बार चुनावी जीत दिलाई. तब से मैंने हमेशा जनता जनार्दन की आकांक्षाओं के साथ न्याय करने का काम किया है. ये भी सुखद संयोग है कि आज और कल मैं गुजरात में रहूँगा और एक कार्यक्रम राजकोट में हो रहा है, जहां से 5 एम्स देश को समर्पित किये जायेंगे.