`अब बारी है तेरी उड़ान की तू बेटी है हिंदुस्तान की`, महिला दिवस पर PM Modi ने शेयर किया वीडियो
आज 8 मार्च को International Women's Day सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस खास मौके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसका टाइटल है..'अब बारी है तेरी उड़ान की तू बेटी है हिंदुस्तान की', देखिए वीडियो..