Video: PM Modi ने आंध्र प्रदेश के भव्य मंदिर वीरभद्र में गाया `श्री राम जय राम` भजन, दिखे भक्ति में लीन
PM Modi Singhs Ram Bhajan: प्रधानंत्री नरेन्द्र मोदी आंध्रप्रदेश के लेपाक्षी के वीरभद्र मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और बैठकर श्री राम जय राम भजन भी सुना. प्रधानमंत्री का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पीएम मोदी पूरी तरह से भक्ति में लीन दिखे. आपको बता दें कि ये वहीं मंदिर है जहां जटायु प्रभु राम से मिले थे जब रावण ने उन्हें घायल कर दिया था.