रेप, बलात्कार से लेकर महिलाओं के कई मुद्दों पर कठोर फैसले, पीएम मोदी ने गिनवाए बीजेपी के 10 साल
PM Modi Speech: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन पीएम मोदी ने बीजेपी के 10 साल गिनवाए जिसमें उन्होंने एक से एक कठोर फैसले लिए और लागू किए. पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमने बलात्कार जैसे अपराध के लिए मौत की सजा सुनिश्चित की. इससे जल्द निपटने के लिए विशेष व्यवस्था भी की गई. मैं देश का पहला प्रधानमंत्री हूं जिसने शौचालय जैसे विषय को लाल किले से उठाया. नारी गरीमा नारी सम्मान हमारे लिए सर्वोपरि है. मुझे गर्व है कि पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने देश में महिलाओं के जीवन को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं.