`हम फिलीपींस को दे रहे ब्रह्मोस`, पीएम ने जनता के सामने बताई न्यू इंडिया की शक्ति
पीएम नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के दमोह पहंचे. जहां उन्होंने जनसभा को संबिधित किया. देश भर में आज पहले चरण की वोटिंग जारी है. ऐसे में पीएम ने देशवासियों से वोट करने की अपनी की है. साथ ही उन्होंने देशवासियों को बधाई देते हुए कहा- "अब हम ब्रह्मोस मिसाइल का निर्यात भी कर रहे हैं. इस मिसाइल की पहली खेप आज फिलीपींस जा रही है. मैं सभी देशवासियों को इसके लिए बधाई देता हूं."