ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा... खरगे की `आजादी` पर राज्यसभा में PM मोदी का तंज
PM Modi Speech in Lok Sabha: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले आखिरी संसद सत्र में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में बोल रहे हैं. उनके सदन में पहुंचते ही सदस्यों ने 'जय श्रीराम' के नारे लगाए. पीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं, ''मैं उस दिन तो नहीं कह सका लेकिन मैं खड़गे जी का विशेष आभार व्यक्त करता हूं. मैं उस दिन उनकी बातें बहुत ध्यान से और आनंद से सुन रहा था. लोकसभा में मनोरंजन की जो कमी हमें खल रही थी वो पूरी हो गई''. देखिए ये वीडियो.