Top 25: शायरियों और कहानियों से PM Modi का विपक्ष पर निशाना, `देश की तरक्की से कुछ लोगों को दिक्क्त`
Feb 09, 2023, 08:36 AM IST
बुद्धवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर लोकसभा में कड़ा प्रहार किया। उन्होंने शायरियों और कहानियों के ज़रिये विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'दुनिया को हमने बड़ी उम्मीदें दी लेकिन देश की तरक्की से कुछ लोगों को दिक्क्त है'. इस रिपोर्ट में आगे देखें दिनभर की 25 बड़ी खबरें फटाफट।