INS Vikrant returns: 14 वर्षों की `स्वदेशी तपस्या` विक्रांत
Sep 01, 2022, 17:03 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 सितंबर को देश के पहले स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर INS Vikrant, नौसेना को सौंपने वाले हैं. प्रधानमंत्री कोचीन शिपयार्ड में आधिकारिक तौर पर एयरक्राफ्ट कैरियर को शामिल करेंगे. 20000 रुपए में इस एयरक्राफ्ट कैरियर को बनाया गया है.