BREAKING: आज Pariksha Par Charcha करेंगे PM Modi, 38 Lakh बच्चों ने कराया Registration
Jan 27, 2023, 08:10 AM IST
आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पर चर्चा करेंगे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी आगामी परीक्षाओं को लेकर छात्रों से बातचीत करेंगे। करीब 38 लाख छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। सुबह 11 बजे होगा ये कार्यक्रम .