Jammu Kashmir: PM मोदी के जम्मू दौरे से पहले जम्मू में सख्त की गई सुरक्षा, हर जगह तैनात रहेंगे शॉप शूटर
Tue, 20 Feb 2024-9:27 am,
आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू की यात्रा पर जा रहे हैं ऐसे में यहां वो एक पब्लिक रैली को संबोधित करेंगे. इससे पहले जम्मू में नो ड्रोन जोन यानि अस्थायी रेड जोन जारी कर दिया गया है और साथ ही सरकार ने कुछ एडवाइजरी भी जारी की है, देखें ये वीडियो...