PM Modi Roadshow in Barasat: चलो लोगों से मिलना है, जब बिना प्लानिंग बारासात की सड़क पर निकल गए मोदी
PM Modi Roadshow in Barasat: वेस्ट बंगाल के बारासात से पीएम मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में पीएम बिना किसी प्लानिंग के रैली करने निकल पड़े. हालांकि वो बस कार में ही बैठे थे. लेकिन जो हुआ उसपर यकीन करना मुश्किल है. दरअसल, पीएम मोदी को देखने इतनी जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी की कोई विश्वास ही नहीं कर पाया. वेस्ट बंगाल के लोग पीएम को देख इतना खुश लगे कि खुद पीएम ने उनका धन्यवाद किया. देखें ये अद्भुत वीडियो.