पहली बार PM Modi ने किया Vikram Sarabhai Space Centre का दौरा, 3 बड़े प्रोजेक्ट्स की शुरुआत
पहली बार देश का कोई प्रधानमंत्री ISRO के Vikram Sarabhai Space Centre पहुंचा है. बता दें आज यानी 27 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेंटर का दौरा किया. इस दौरान केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, राज्य मंत्री मुरलीधरन और इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने तिरुवनंतपुरम में विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) का दौरा किया. साथ ही तीन स्पेस प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी दी. ये प्रोजेक्ट्स 1800 करोड़ रुपए के हैं. इन प्रोजेक्ट्स से ISRO ज्यादा संख्या में रॉकेट लॉन्च कर पाएगा और ज्यादा सैटेलाइट्स अंतरिक्ष भेज पाएगा.