जो BJP के साथ, उसके अच्छे हैं दाग?
Sep 02, 2022, 22:57 PM IST
एक तरफ विपक्षी खेमा 2024 से पहले एकजुट होने की कोशिश कर रहा है तो दूसरी ओर PM Modi ने इस कोशिश पर बड़ा हमला बोल दिया. PM Modi ने भ्रष्टाचार और ध्रुवीकरण को लेकर निशाना साधा था. PM Modi के आरोपों पर बिहार के CM नितीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पलटवार किया. अब सवाल ये उठता है कि क्या मोदी से कष्ट मतलब इसलिए भ्रष्ट.