कल वाराणसी से `गंगा विलास क्रूज` को PM Modi दिखाएंगे हरी झंडी
Jan 13, 2023, 00:14 AM IST
देश की सबसे बड़ी नदी यात्रा पर निकला गंगा विलास क्रूज अब उत्तर प्रदेश पहुंच चुका है. ढाका से शुरू हुई इस क्रूज की यात्रा असम में खत्म होगी. पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र से इस 5 स्टार होटल जैसे क्रूज को हरी झंडी दिखाएंगे.