Chinese Apps Ban: भारत ने चीन को दिया बड़ा झटका! 232 चीनी ऐप किए बैन
Feb 05, 2023, 15:02 PM IST
Ban On Betting Apps: भारत ने 232 चीनी ऐप (Chinese Apps) पर बैन लगाने का फैसला किया है. चीन के खिलाफ डिजिटल स्ट्राइक (Digital Strike) कर दी है. गृह मंत्रालय के सुझाव पर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बैन की प्रक्रिया शुरू कर दी है.