उनका फॉर्मूला `एक साल, एक पीएम, नरेंद्र मोदी ने खोली INDI की पोल
पीएम मोदी ने आज महाराष्ट्र के कोल्हापुर में रैली की है. इस रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "अगर उनकी सरकार बनी, तो वे सीएए को रद्द कर देंगे... जो लोग 3-अंकीय संख्या में लोकसभा सीटें नहीं जीत सकते, क्या आईएनडीआई गठबंधन भी गठन के दरवाजे तक पहुंच सकता है." एक सरकार... उनका फॉर्मूला है 'एक साल, एक पीएम'... और अगर वे 5 साल तक सत्ता में रहते हैं, तो 5 प्रधान मंत्री... कांग्रेस और INDI गठबंधन कर्नाटक और तमिलनाडु में भाषण देकर मांग कर रहे हैं अलग देश... क्या छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमि इसे कभी स्वीकार कर सकती है?..."