`10 वर्षों का काम सिर्फ एक Appetizer है, थाली आनी बाकी है... महाराष्ट्र में PM मोदी ने दी गारंटी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार यानी की 10 अप्रैल को महाराष्ट्र में जनसभा की. इस सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने 10 साल के काम काज का लेखा जोखा जनता के सामने गिनाया. उन्होंने कहा-''मैंने पिछले 10 वर्षों में जो काम किया है वह केवल ऐपेटाइजर है, मेन कोर्स अभी बाकी है. मैं आपको गारंटी देता हूं - 'हर पल देश के नाम, हर पल आप के नाम'. देखें वीडियो...