`ना तो लिफ्ट हो रहे हैं और ना लॉन्च`, राहुल गांधी पर पीएम मोदी ने यूं कसा तंज
राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी की ली चुटकी. वह अपने भाषण में कहते हैं, "...उन्होंने अपने 'युवराज' के लिए एक स्टार्ट-अप बनाया है लेकिन वह एक नॉन-स्टार्टर है, वह न तो लिफ्ट कर पा रहे हैं और न ही लॉन्च कर पा रहे हैं..." सोशल मीडिया पर पीएम का वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है. देखें आखिर उन्होंने और क्या कहा...