`फूटते पटाखे-घुटती दिल्ली`, राजधानी की जहरीली हवा ने जीना किया दुश्वार
Delhi AQI: तामाम प्रतिबंधों के बाद भी दिवाली की रात दिल्ली-एनसीआर में पटाखे फूटते देखे गए. बढ़ते प्रदूषण स्तर के बावजूद राजधानी दिल्ली में रातभर पटाखों की आवाज गूंजती रही और दमघोंटू हवा में जहर मिलता रहा. यह नजारा दिल्ली के पंजाबी बाग का है. जहां स्थानीय लोगों ने जमकर आतिशबाजी की. आापको बता दें कि दिल्ली के साथ गुरुग्राम, नोएडा और हरियाणा के कई इलाकों में दीवाली की अगली सुबह धुंध का आमल छाया रहा, जो लोगों के आंखों और फेफड़ों को नुकसान पहुंचा रहा है.