Keshav Puram Murder Case: पुलिस ने पाँचों आरोपियों को किया गिरफ्तार, नशे में था ड्राइवर
Jan 28, 2023, 11:32 AM IST
Murder Case Of Keshav Puram: दिल्ली में एक बार फिर कंझावला मर्डर केस (Kanjhawala Murder Case) जैसा कांड सामने आया है. केशवपुरम (Keshav Puram) में एक शख्स को करीब 350 मीटर तक घसीटा गया है. हादसे में शख्स की मौत हो गई है.इस मामले में पुलिस ने पाँचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है