आगे पुलिस, पीछे गाड़ियां, एलिवेटेड रोड पर 2 किमी उल्टा दौड़ी कार, वीडियो वायरल
Ghaziabad: गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम इलाके की एलीवेटड रोड का बीती देर रात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल है. वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरीके से पुलिस की गाड़ी एक i20 गाड़ी के पीछे दौड़ रही है और i20 कार भी बैक गियर में दौड़ी चली जा रही है. बता दें कि यह घटना बीती रात 9:00 बजे के आसपास का है जिसमें i20 सवार कार चालक ने पुलिस को अपनी ओर आता देखकर अपनी कार को बैक गियर में ही दौड़ा लिया ऐसे में पुलिस की गाड़ी ने भी लगभग 2 किलोमीटर तक i20 कार का पीछा किया साथ में चल रहे राहगीर ने इसका वीडियो बना लिया जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.