Tunisha Suicide Case में पुलिस ने खोले राज़, आरोपी शीजान खान ने किया था
Dec 25, 2022, 17:00 PM IST
तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में पुलिस ने बयान जारी किया है. पुलिस के मुताबिक तुनिषा शर्मा और शीजान खान की फ्रेंडशिप थी. शीजान खान के ब्रेकअप करने के बाद तुनिषा शर्मा टेंशन में थी. को-स्टार शीजान खान को वसई कोर्ट में पेश किया गया है.