Video: पंजाब के होशियारपुर में दर्दनाक हादसा, पुलिसबस और ट्रक के बीच टक्कर में 3 की मौत और 10 घायल
पंजाब: होशियारपुर के मुकेरियां में बस और ट्रक के बीच टक्कर खतरनाक टक्कर हो गई. जिसमें 3 की मौत और 10 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है. वीडियो में देखिए किस तरह से ये दर्दनाक हादसा हुआ. मुकेरियां पुलिस स्टेशन प्रभारी जोगिंदर सिंह ने बताया कि सुबह लगभग 6 बजे, ड्राइवर जालंधर पीएपी (पीपुल्स आर्म्ड पुलिस) से आ रहा था. ये सड़क के किनारे एक ट्रेलर से टकरा गया. ड्राइवर, एक महिला कांस्टेबल और एक अन्य पुलिसकर्मी अपनी जान गंवा चुके हैं. 10 अन्य पुलिसकर्मी घायल हैं... 15-20 पुलिसकर्मियों से भरी बस जालंधर पीएपी सेंटर से गुरदासपुर जा रही थी.