तुनिषा `सुसाइड` केस में पुलिस का बड़ा बयान, तनाव में थी अभिनेत्री
Dec 25, 2022, 17:56 PM IST
Tunisha Suicide Case में पुलिस ने अपना बयान जारी कर दिया है. पुलिस कहना है कि तुनिषा शर्मा और शीजान खान के बीच फ्रेंडशिप हुई थी. जिसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था. प्रेम संबंध टूटने के बाद से तुनिषा तनाव में थी.