औरंगजेब प्रेम का `समाजवाद` !
Aug 07, 2022, 15:03 PM IST
महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर का नाम बदलने को लेकर अब सियासी लड़ाई शुरू हो गई है. बात शहर का नाम बदलने से शुरू हुई थी लेकिन अब मुद्दा मुगल बादशाह औरंगजेब की शख्सियत पर आ गया है. इसी को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने कहा कि औरंगजेब खराब बादशाह नहीं था.