CEC Polo Cup: पहली बार सीइसी पोलो महोत्सव हुआ लद्दाख में, खिलाड़ी जमकर दिखा रहे हैं अपना हुनर
Jul 17, 2022, 20:21 PM IST
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह जिले में पहली बार सीइसी पोलाे कप महोत्सव का आयोजन हुआ. पोलो खेल के जरिए लद्दाख में पर्यटन को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है. लद्दाख में काफी पहले से पोलो खेला जाता रहा है.