पूजा गहलोत ने देश मांगी माफी, पर पीएम मोदी ने कह दी ऐसी बात की पाकिस्तान भी करने लगा तारीफ
Aug 07, 2022, 19:00 PM IST
पूजा गहलोत ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के लिए कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. स्वर्ण पदक से चूक जाने के कारण पूजा काफी भावुक हो गईं और देश से माफी तक मांगने लगी. पीएम मोदी ने पूजा गहलोत का हौसला बढ़ाने के लिए एक ट्वीट किया. पीएम मोदी के इस ट्वीट को पाकिस्तानी मीडिया भी काफी सराह रही है.