Population Control: `बिरयानी` बहाना... BSF पर निशाना?
Oct 22, 2022, 20:04 PM IST
आबादी असंतुलन को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने RSS पर पलटवार करते हुए विवादित बयान दिया है. असदुद्दीन ओवैसी ने टिप्पणी देते हुए BSF पर सवाल उठा दिया. उन्होंने कहा कि , 'BSF बिरयानी खाकर सो रही है?'