पटना में JDU दफ्तर के बाहर लगा पोस्टर `नीतीश को PM बनाना है`
Sep 02, 2022, 22:48 PM IST
नीतीश कुमार को लेकर पटना में JDU दफ्तर के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर में नीतीश को 2024 में प्रधानमंत्री बनाने की बात लिखी गई है. इसके अलावा पोस्टर में लिखा है कि नीतीश देश को श्रेष्ठ समाज वाला भारत बनाएंगे.