कांग्रेस नेताओं की सभा के दौरान बत्ती हुई गुल, मोबाइल टॉर्च की रोशनी में कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह की हुई सभा
भिंड में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो में यात्रा और कांग्रेस आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी मैदान में उतर चुकी है. कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता, प्रदेश भर में सभाएं और मीटिंग कर रहे हैं, बीती रात भी भिंड पहुंचे कांग्रेस के पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने मोबाइल की टॉर्च जलाकर कार्यकर्ताओं को करना पड़ा, कार्यकर्ता मीटिंग के दौरान प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह सहित कई दिग्गज नेता मंचासीन थे. भिंड शहर की व्यापार मंडल धर्मशाला में पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह द्वारा कार्यकर्ताओं को जब संबोधित किया जा रहा था. उसी दरमियान बत्ती गुल हो गई और कांग्रेस नेता को मोबाइल टॉचों की रोशनी में कार्यकर्ताओं को संबंधित करना पड़ा.