BREAKING NEWS: Punjab के Rupnagar में NRI की हत्या आपसी झड़प में हुई वारदात
Mar 08, 2023, 09:11 AM IST
Punjab Murder Caseपंजाब के रूपनगर में भयंकर वारदात को अंजाम दिया गया है। कनाडा से भारत आए शख्स की पीट पीटकर हत्या कर दी गई है। ये वारदात आनंदपुर साहिब इलाके की है जहां आपसी झड़प में प्रदीप नाम के एक NRI की हत्या कर दी गई।