Pradhuman Singh Tomar : खराब सड़कों को लेकर MP के मंत्री का अनोखा संकल्प
Oct 22, 2022, 10:48 AM IST
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सड़कों के गड्ढों को लेकर सियासत गरमाई हुई है. शिवराज सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने जर्जर सड़कों के खिलाफ अनोखा संकल्प लिया है। उन्होंने अजीबोगरीब बयान देते हुए कहा कि," जब तक सड़कें रहेंगी जर्जर नहीं पहनूंगा जूते चप्पल".